राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला की स्कूल प्रबंधन समिति का गठन सत्र 2015 - 16 के लिए किया गया । जय चंद वर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए और कमला देवी, पुष्पा देवी, महेन्द्र वर्मा, सीमा देवी, हंसराज, रणीवर सिंह, जीया लाल, ममता ठाकुर, प्रेम लता, पूर्णा ठाकुर, हरपाल सूरज शर्मा, शीला गोस्वामी, सदस्य चुने गए जबकि ग्राम प्ंचायत के प्रतिनिधि के रूप में राजेश नलवा उप प्रधान को मनेानीत किया गया। अध्यापक सदस्यों में से देवेन्द्र वर्मा प्राध्यापक, रजनीश कश्यप प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक और यशवीर शर्मा शास्त्री को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। प्राचार्य रोशन जसवाल इसमें सदस्य सचिव होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।