मार्च 2013 में पाठशाला में संचालित 6ठी से 9वीं और 11वी कक्षा का परीक्षा परिणाम 30 मार्च 2013 को साढे 11 बजे प्रात: घोषित किया जाऐगा। सत्र 2013-14 के लिए प्रवेश 1 अप्रेल 2013 से आरम्भ हो जाऐगा। 10वीं कक्षा में प्रवेश रोल आन आधार पर अस्थाई तौर पर होगा। सभी छात्रों और छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 1से 7 अप्रेल 2013 तक प्रवेश ले लें । शिक्षण कार्य 8 अप्रेल 2013 से आरम्भ हो जाऐगा। प्रवेश के बारें में शिक्षा निदेशालय ने समय सारणी जारी कर दी है ।
वार्षिक परीक्षा परिणाम और सत्र 2013-14 के लिए प्रवेश सूचना
Related Posts :
Labels:
ADMISSION,
NOTICE BOARD,
RESULT
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।