पाठशाला ने आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक हि0प्र0 श्री शशि भूषण सेखरी ने की। समारोह का शुभारम्भ अतिथि महोदय ने दीप प्रज्जवलित कर किया पाठशाला की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पाठशाला की एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 और ईको कल्ब के सदस्यों ने मार्चपास्ट किया और मुख्य अतिथि को सलामी दी।
अपने सम्बोधन में श्री शशि भूषण सेखरी ने विभाग के आवश्यक दिशा निर्देशों और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में मेहनत से लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने कहा कि मेधावी और पुरस्कृत विद्यार्थियों से अन्य विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और मेहनत से आगे बढ़ना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।