
पाठशाला का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह 2017 आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत प्रधान श्री योधराज ठाकुर ने की। इस अवसर पर एस एम सी के अध्यक्ष श्री जय चंद वर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थिति दी। समारोह में साल भर विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे 80 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जीवन बीमा निगम की तरफ से चार श्रेष्ठ बच्चों को निगम के प्रतिनिधि श्री नरेश कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उप प्रधान राकेश शर्मा पूर्व उप प्रधान राजेश नलवा बीडीसी सदस्य अनिल कुमार वार्ड सदस्य देवकी देवी और सुनीता देवी सेवानिवृत अध्यापक स्थानीय सरकारी विभागों के प्रभारी तथा अभिभावकों ने उपस्थिति दी।
प्राचार्य रौशन जसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और भाषा अध्यापक श्री विवेक शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।