राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला
ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत
बड़ागांव के प्रधान योद्धराज ठाकुर थे। समारोह में जिला परिषद सदस्य कुमारी कृष्णा
कौशल और बी डी सी सदस्य अनिल कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरक्त की। कार्यक्रम
का आरम्भ मुख्यातिथि ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन
जसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के बच्चों
ने पहाड़ी, पंजाबी, गढ़वाली, डाडिया और किन्नौरी नृत्य की सांस्कृतिक
प्रस्तुतियों से सभी का मनोरंजन किया। इस अवसर पर पाठशाला पत्रिका सांगरी दर्पण के
तीसरे अंक का विमोचन रणवीर जसवालपंचायत
सदस्य एवं स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य नेकिया गया।
पारितोषिक में शैक्षणिक, खेल, इको कल्ब,
एन सी सी, एन एस एस, और विभिन्न
गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ
छात्रा अनु कुमारी और सर्वश्रेष्ठ
छात्र मितल को सम्मानित किया गया। समारोह में 1998 से अब तक स्कूल प्रबंधन समिति
के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में ग्राम पंचायत बड़ागांव
की कार्यकारिणी सदस्य, स्कूलप्रबंधन समिति के अध्यक्ष जय चन्द
वर्मा और समिति सदस्य, ग्राम पंचायतभरेड़ी के उप प्रधान देव राज वर्मा, सेवानिवृत अध्यापक जवाहरशर्मा,रूपेश्वर भाऱद्वाज, मीना
राम, चन्द्र शेखर शर्मा, ज्ञान गौतम, पूर्व उप प्रधान राजेश नलवा, पीएनबी बैंक शाखा प्रबंधक, अभिभावक औरजनसाधारण उपस्थित थे।
Share this post :
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।