प्रधानाचार्य है हमारे स्कूल की शान
सम्भालते है काम देते है ढेरों ज्ञान
प्रधानाचार्य रखते है सबका मान
नहीं करते घमण्ड और अभिमान
सादा जीवन है उनके उच्च विचार
मित्र जैसा है सबसे उनका व्यवहार
रहते है हम उनके सदा आज्ञाकारी
करते है हम उनसे चर्चा सारी
सभी बच्चे करते उनसे बेहद प्यार
कभी न करते पढ़ाई से इन्कार
सभी बच्चे है अनुशासन में रहते
सदा गुणगान प्रधानाचार्य का करते
वे करते उन्नति का हमेशा प्रयत्न
प्रधानाचार्य है विद्यालय के रत्न
प्रधानाचार्य है सबसे प्यारे
वे हैं बड़ागांव स्कूल के सितारें
वो दिन दूर नहीं जब खिताब पाऐेंगे
रौशन है गाथा को रौशन कर जाऐंगे
सुनिधी कुमारी
कक्षा आठवीं
सम्भालते है काम देते है ढेरों ज्ञान
प्रधानाचार्य रखते है सबका मान
नहीं करते घमण्ड और अभिमान
सादा जीवन है उनके उच्च विचार
मित्र जैसा है सबसे उनका व्यवहार
रहते है हम उनके सदा आज्ञाकारी
करते है हम उनसे चर्चा सारी
सभी बच्चे करते उनसे बेहद प्यार
कभी न करते पढ़ाई से इन्कार
सभी बच्चे है अनुशासन में रहते
सदा गुणगान प्रधानाचार्य का करते
वे करते उन्नति का हमेशा प्रयत्न
प्रधानाचार्य है विद्यालय के रत्न
प्रधानाचार्य है सबसे प्यारे
वे हैं बड़ागांव स्कूल के सितारें
वो दिन दूर नहीं जब खिताब पाऐेंगे
रौशन है गाथा को रौशन कर जाऐंगे
सुनिधी कुमारी
कक्षा आठवीं
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।