
चित्रकला के कनिष्ठ वर्ग में सुनीधी सुधा और प्रीतिका पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही जबकि वरिष्ठ वर्ग में अंजली राहुल और पूजा ने पहला दूसरा और तीसरा ईनाम प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में साहिल ने पहला और प्रीति ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर यूएस एड ने जलवायु परिवर्तन प्रश्नोतरी परीक्षा करवाई जिसमें राहुल आजाद ऐरिका और अंजलि ने पहला दूसरा और तीसरी ईनाम प्राप्त किया।
युवा संसद को बेहद पसंद किया और विद्धयार्थियों ने संसद की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसे रजनीश कश्यप ने तैयार करवाया था। इस सम्पूर्ण आयोजन में एन0 एस0 एस0, एन0 सी0 सी0, र्इको कल्ब और उर्जा कल्ब के सदस्यों ने और पाठशाला के सम्पूर्ण शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।