विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण का आज आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विमोचन किया गया। विमोचन सेवानिवृत प्राध्यापक देव राज मैहता ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बडागांव की प्रधान विजया वर्मा ,पूर्व प्रधान जवाहर शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ,व्यापार मंडल के प्रधान , अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर लगभग 115 बच्चों को विभिन्न श्रेणीयों में पारितोषिक दिय गए सांगरी दर्पण का विमोचन
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण का आज आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विमोचन किया गया। विमोचन सेवानिवृत प्राध्यापक देव राज मैहता ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बडागांव की प्रधान विजया वर्मा ,पूर्व प्रधान जवाहर शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ,व्यापार मंडल के प्रधान , अभिभावक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर पर लगभग 115 बच्चों को विभिन्न श्रेणीयों में पारितोषिक दिय गए
Labels:
ACTIVITIES


एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।