राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव ने U19 BOYS कुमारसैन ननखड़ी खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर 5 सेवानिवृत शिक्षकों को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया। ये सम्मान शिक्षा निदेशक उच्चतर हि प्र श्री Shashi Bhushan Sekhri जी ने प्रदान किये जिन्होने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किये । सम्मानित सेवानिवृत शिक्षकों में श्री जवाहर शर्मा श्री आई डी नलवा श्री मीना राम वर्मा श्री डी आर मैहता और श्री चन्द्र शेखर शर्मा थे। इससे पूर्व भी पाठशाला परिवार ने बड़ागांव पाठशाला से सेवानिवृत अध्यापकों को सम्मानित किया है। श्री मीना राम वर्मा का सम्मान उनकी पौती ने प्राप्त किया क्योंकि वे आवश्यक कार्य के कारण नहीं आ सके। जबकि अन्य सभी ने स्वयं ये सम्मान ग्रहण किया।
श्री चन्द्र शेखर शर्मा शिक्षा निदेशक हि प्र श्री शशि भू्षण सेखरी जी से सम्मान प्राप्त करते हुए |
श्री डी आर मैहता शिक्षा निदेशक हि प्र श्री शशि भू्षण सेखरी जी से सम्मान प्राप्त करते हुए |
श्री अाई डी नलवा शिक्षा निदेशक हि प्र श्री शशि भू्षण सेखरी जी से सम्मान प्राप्त करते हुए |
श्री जवाहर शर्मा शिक्षा निदेशक हि प्र श्री शशि भू्षण सेखरी जी से सम्मान प्राप्त करते हुए |
श्री मीना राम वर्मा जी का सम्मान उनकी पौती ने प्राप्त किया। |
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।