
विश्व पर्यावरण दिवस 2014 के अवसर पर पाठशाला में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी और इको कल्ब के सदस्यों ने इस अवसर पर पाठशाला परिसर की सफाई की आैर बाजार में जनचेतना रैली निकाली। इस अवसर पर अनामिका , महिमा और साहिल ने पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री यशवीर शर्मा, श्री सी एस ठाकुर और श्री देवेन्द्र वर्मा ने इस अवसर पर अपने विचारों से बच्चों को प्रेरित किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने पर्यावरण्ा संरक्षण के लिए प्रेरित किया।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।