राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 23 अक्तूबर 2013 को आरम्भ हुआ। शिविर का उदघाटन स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जय चंद वर्मा ने किया। शिविर में 45 स्वयं सेवी भाग ले रहे है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र वर्मा ने सेवा योजना की जानकारी दी । स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष जय चंद वर्मा ने शिविर के लिए शुभकामनायें देते हुए एक हजार रूपयें का अशंदान शिविर संचालन के लिए प्रदान किया। प्राचार्य रौशन जसवाल ने स्वयं सेवियों को अनुशासन और समयवद्ध तरीके से कार्य करने पर बल दिया ।
शिविर के पांचवे दिन 27 अक्तूबर 2013 को स्वयं सेवियों ने ओडधार स्थित राजस्व कार्यालय परिसर वन विभाग परिसर प्राथमिक पाठशाला परिसर और महिला मण्डल परिसर में सफाई अभियान पर कार्य किया। सांय कालीन सत्र में प्रवक्ता रीचा शर्मा अध्यापिका मोहिनी शर्मा ने नारी अत्याचार और समाजिक बुराईयों पर अपने विचार व्यक्त किये।
शिविर के छठे दिन 28 अक्तूबर 2013 को जल स्रोत वजीवणी का दौरा कर सफाई अभियान चलाया। सांयकालीन सत्र में यशवीर शर्मा शास्त्री ने शिक्षा के अधिकार पर स्वयं सेवियों को जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।