?

भारत के प्रधानमंत्री

जवाहरलाल नेहरू (1889 - 1964)
 15 अगस्त 1947 - 27 मई 1964
गुलजारी लाल नंदा (1898 - 1997) (कार्यवाहक)
 27 मई 1964 - 9 जून 1964
लाल बहादुर शास्त्री (1904 - 1966) 
09 जून 1964 - 11 जनवरी 1966
गुलजारी लाल नंदा (1898 - 1997) (कार्यवाहक)
 11 जनवरी 1966 - 24 जनवरी 1966
इंदिरा गांधी (1917 - 1984)

24 जनवरी 1966 - 24 मार्च 1977
मोरारजी देसाई (1896 - 1995) 

24 मार्च 1977 - 28 जुलाई 1979
चरण सिंह (1902 - 1987)

 28 जुलाई 1979 - 14 जनवरी 1980
इंदिरा गांधी (1917 - 1984) 

14 जनवरी 1980 - 31 अक्टूबर 1984
राजीव गांधी (1944 - 1991) 

31 अक्टूबर 1984 - 1 दिसंबर 1989
विश्वनाथ प्रताप सिंह (1931 - 2008) 

02 दिसंबर 1989 - 10 नवंबर 1990
चंद्रशेखर (1927 - 2007)

 10 नवंबर 1990 - 21 जून 1991
पी. वी. नरसिम्हा राव (1921 - 2004)

 21 जून 1991 - 16 मई 1996
अटल बिहारी वाजपेयी (1926)

 16 मई 1996 - 01 जून 1996
एच. डी. देवेगौड़ा (1933) 

01 जून 1996 - 21 अप्रैल 1997
इंद्रकुमार गुजराल (जन्म - 1933)

 21 अप्रैल 1997 - 18 मार्च 1998
अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म - 1926)

19 मार्च 1998 - 13 अक्टूबर 1999
अटल बिहारी वाजपेयी (जन्म - 1926)

13 अक्टूबर 1999 - 22 मई 2004
डॉ. मनमोहन सिंह (जन्म 1932)

 22 मई, 2004 – वर्तमान तक
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें


विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्‍वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्‍यूनतम आदर्शों का ख्‍याल रखें। हमने टिप्‍पणी के लिए सभी विकल्‍प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्‍थान जरूर लिखें । आपके स्‍नेहयुक्‍त सुझाव और टिप्‍पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्‍पणी में मर्यादित हो इसका ध्‍यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।

SUVICHAR

आधारशिला

 
[ All content on this website and other reference data is for informational purposes only.]
MAINTAINED BY : GSSS BARAGAON SHIMLA
[ © :SANGRI DARPAN ] HIMSHIKSHA
[ ENRICHED BY : ADHARSHILA ] [ I ♥ BLOGGER ]