खराब मौसम के दृष्टिगत जिला शिमला की पाठशालाओं में 10 फरवरी 2013 तक अवकाश बढ़ाने की सम्भावना है। विद्यालय के छात्र/छात्राओं को सलाह दी जाती है कि कृपया सांय 6 और 7बजकर 50 मिनट पर आकाशवाणी शिमला का प्रदेशिक समाचार बुलेटिन को जरूर सुने ताकि सही जानकारी प्राप्त हो सके। इस विद्यालय साईट का अबलोकन करते रहे अन्य सूचनायें साईट पर आपको प्राप्त होती रहे्गी। Keep in touch
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।