कुमारसैन शिक्षा खण्ड की 14 साल से कम आयु वर्ग की चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव में आरम्भ हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ ग्राम पंचायत बड़ागांव की प्रधान श्रीमती विजय वर्मा ने किया। स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री जय चन्द ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्रीमती विजय वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा खेल के माध्यम से लक्ष्य निर्माण किया जा सकता उन्होने छात्र और छात्राओं से खेल को खेल की भावना से खेलने का आहवान किया। उन्होने पाठशाला प्रबन्धन को अपनी एैच्छिक निधि से 51 सौ रूपये देने की घोषणा भी की। स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री जय चन्द ने सभी का स्वागत
करते हुए अनुशासन पर बल दिया और कहा कि एक अनुशासित व्यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। उन्होने खेल आयोजन के लिए एक हजार रूपये देने की घोषणा की । महिला मण्डल बड़ागांव की प्रधान श्रीमती दीपा गौतम ने खेल आयोजन के लिए एक हजार रूपयें देने की घोषणा की। इस अवसर पर बी0डी0सी0 सदस्य श्रीमती शांता शर्मा, ग्राम पंचायत बड़ागांव के सदस्य, स्कूल प्रबन्धन समिति के सदस्य, महिला मण्डल युवक मण्डल के सदस्यश्, व्यापार मण्डल के प्रधान श्री ठाकुर और सेवानिव़त अध्यापक सहित जन मानस उपस्थित थे।
खेल प्रभारी श्रीमती तारा गुप्ता और श्री कर्म चन्द ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 33 पाठशालाओं से लगभग 500 बच्चे और शिक्षक भाग ले रहे।

खेल प्रभारी श्रीमती तारा गुप्ता और श्री कर्म चन्द ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 33 पाठशालाओं से लगभग 500 बच्चे और शिक्षक भाग ले रहे।
पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।