पाठशाला ने वरिष्ठतम सेवानिवृत अध्यापकों और कर्मचारियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किये। पाठशाला परिवार ने पांच अध्यापकों और कर्मचारियों श्री राम नाथ वर्मा, श्री तुला राम शर्मा, श्री बी0 एल0 गुप्ता, श्री चेत राम शर्मा और श्री डी0 आर0 वर्मा को सम्मानित करने का निर्णय लिया। श्री बी0 एल0 गुप्ता और श्री डी0 आर0 वर्मा जी अस्वस्थ्ता के कारण इस सम्मान समारोह में नहीं आ आ पाए। पाठशाला मे आयोजित कुमारसैन शिक्षा खण्ड की 14 साल से कम आयु वर्ग चार दिवसीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ये सम्मान प्रदान किये गए। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रो0 विरेन्द्र कश्यप लोक सभा सांसद शिमला संसदीय क्षेत्र ने की और ये सम्मान प्रदान किये। इस अवसर पर उन्होने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पारितोषिक वितरित किये।
+ comments + 1 comments
आपके स्कूल ने यह अच्छा प्रयास किया है। पाठशाला के सभी सदस्यों को साधुवाद और सम्मानित अतिथियों को बधार्इ्र।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।