
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग शिमला ने नारकण्डा खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पाठशाला परिसर में किया।उत्सव की अध्यक्षता पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने की। इस उत्सव में लगभग 70 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस उत्सव में लोकनृत्य और समूह गान की प्रतियोगितायें आयोजित की गई। विभाग की तरफ से सत्य प्रकाश ने उपस्थिति दी। मंच संचालन इतिहास प्रवक्ता प्रदीप शर्मा ने किया। लोक नृत्य में प्रयागा दल ने प्रथम और निकीता दल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । समूह गान में अनामिका दल ने प्रथम और दिव्या दल ने दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया। विभाग के प्रतिनिधि सत्य प्रकाश शर्मा ने विभाग की तरफ से प्राचार्य को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके अतिरिक्त प्रतियोगिता के निर्णायकों देवेन्द्र वर्मा प्रवक्ता अर्थशास्त्र, प्रदीप मैहता प्र0स् अ0 और मोहिनी शर्मा को विभाग की तरफ से सम्मानित किया गया। जबकि यशवीर शर्मा, सुनील शर्मा और प्रदीप शर्मा को आयोजन में विशेष सहयोग के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने विभाग और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए जीवन में ईमानदारी और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डाला।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।