



राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन स्वय सेवियों ने पाठशाला परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सांयकलीन सत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमाथला जिला शिमला के प्राचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने स्वयं सेवियों को महिला सशस्त्रीकरण, भ्रूण हत्या और रक्तदान विषयों पर महत्व पूर्ण जानकारी दी।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में विजया वर्मा ने स्वय सेवियों से सत्य की राह पर चलने का आहवान किया। उन्होने स्वय सेवियों को अच्छे नागरिक बनने के प्रति प्रेरित किया। पाठशाला के प्राचार्य रौशन जसवाल ने शिविर को सफलता पूर्वक सम्मपन्न करने पर कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयसेवियों को बधाई दी तथा विद्यार्थियों से मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने पर बल दिया। मंच संचालन जमा दो की स्वय सेवी दिव्या शर्मा ने किया। इस अवसर पर स्वयं सेवियों को पुरस्कृत भी किया गया। स्वय सेवियो ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।