राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़ागांव शिमला में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आज प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ बी डी सी सदस्य शान्ता शर्मा ने किया । इस शिविर में 40 छात्र छात्राए भा्ग ले रही है कार्याक्रम अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शिविर के दौरान होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी । शिविर में क्षेत्र के आसपास सफाई अभियान चलाया जाएगा और पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जाऐगी मुख्य अतिथि शान्ता शर्मा ने स्वय सेवियो को शुभकामनायें दी और राष्ट्र सेवा मे महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य रोशन जसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व शिविर के कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ागांव के उप प्रधान राजेश नलवा एस एम सी प्रधान जय चन्द महिला स्वयं सेवी सन्तोश वर्मा और महिला कार्यक्रम अधिकारी निवेदिता चन्देल सहित पाठशाला स्टाफ उपस्थित था।
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।