पाठशाला का ब्लॉग सांगरी दर्पण अब ब्लोग्वानी पर भी देखा जा सकेगा ! सांगरी दर्पण को ब्लोग्वानी ने लिंक उपलब्ध करवाया है ! इसके लिए पाठशाला परिवार ब्लोग्वानी का आभार व्यक्त करता है ! इस माध्यम से पाठशाला के विद्यार्थियों की रचनाएँ ब्लोग्वानी पर देखी जा सकेगी जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा ! और पाठक पाठशाला की गतिविधियों से परिचित हो सकेगे ! ब्लोग्वानी को पुनः धन्यवाद उनके इस सहयोग से हमें वास्तव में प्रोत्साहन मिला है !
रोशन जसवाल
प्राचार्य
रोशन जसवाल
प्राचार्य
+ comments + 2 comments
achhi baat hai
klritagya hona hi chahiye______________
हिंदी ब्लागजगत में आपका स्वागत है . खूब हिंदी में लिखे की शुभकामना के साथ.
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।