लगभग छ महीने पहले प्रयोग के रूप में शुरू किये गए पाठशाला के ब्लॉग को आगे बढाते समय बहुत से ब्लोग्स को देखने का मोका मिला तो पाया की ब्लॉग पर बहुत काम रहा है ! इस दोरान हिंदी और अंग्रेजी ब्लोग्स को देखने का मोका मिला और ढेर सारी जानकारी प्राप्त की ! ब्लोग्स के माध्यम से हम गतिविधियों से जुड़े तो रहते ही है साथ ही ढेरों सारी जानकारी भी मिलती है !इस माध्यम से विचारो का आदान प्रदान भी संभव हो पता है !
ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मुझे हि० प्र० लेक्चर्स संघ के ब्लॉग www.hpsla.blogspot.com से मिली और हमने पाठशाला का ब्लॉग बना कर एक प्रयोग किया ! हम अपने पाठको से आग्रह करते है की ब्लॉग देखते हुए अपना सुझाव दें !कमेन्ट पर क्लिक करे और लिख दीजिये दो चार शब्द सुझाव और प्रेरणा के !
ROSHAN JASWAL
PRINCIPAL
ब्लॉग बनाने की प्रेरणा मुझे हि० प्र० लेक्चर्स संघ के ब्लॉग www.hpsla.blogspot.com से मिली और हमने पाठशाला का ब्लॉग बना कर एक प्रयोग किया ! हम अपने पाठको से आग्रह करते है की ब्लॉग देखते हुए अपना सुझाव दें !कमेन्ट पर क्लिक करे और लिख दीजिये दो चार शब्द सुझाव और प्रेरणा के !
ROSHAN JASWAL
PRINCIPAL
+ comments + 1 comments
A nice beginning.
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।