स्वतंत्रता के बाद एक ऐसी संस्था की आवश्यकता महसूस हुई जो युवाओं में अनुशासन की भावना के साथ साथ अच्छा नागरिक बनने में सहायक हो और आवश्यकता पड़ने पर सेना की मदद भी कर सके। प0 जवाहर लाल नेहरु की रुचि के फलस्वरुप 15 जुलाई 1948 को एन0 सी0 सी0 की स्थापना की गई जिसमें 38 हजार 3 सौ 5 छात्रों ने भाग लिया। 1949 में इसमें छात्राओं की भर्ती आरम्भ की गई!
एन0सी0सी0 का महा निदेशालय दिल्ली में है। वर्तमान में 91 उप मुख्यालय 756 इकाईयां जिसमें 534 थल सेना 58 वायु सेना 58 जल सेना और 106 बालिका यूनिट है। पूरे देश में 16 निदेशालय है। एक महिला अफसर प्रशिक्षण स्कूल ग्वालियर में पुरुष अफसर प्रशिक्षण स्कूल कामटी में है। इन स्कूलों से अफसर प्रशिक्षित हो अपनी संस्थाओं में विद्यार्थियों को एन0सी0सी0 का प्रशिक्षण देते है।
एन0सी0सी0 के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन तो आता है साथ ही वे आपातकाल में देश सेवा में सहयोग करने में सक्षम होते है। एन0सी0सी0 के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाते है जिनसे वे देश सेवा के लिए तैयार होते है और सेना में सेवा का अवसर भी प्राप्त हो पाता है।
हिमाचल प्रदेश में एन0सी0सी0 की स्थापना 1965 में की गई। हिमाचल प्रदेश में वायु और जल इकाईयों सहित कुल 12 इकाईयां है।
विद्यालय में एन०सी०सी० गतिविधियों को देखने के लिये क्लिक करें
एक टिप्पणी भेजें
विद्यालय पत्रिका सांगरी दर्पण पर आपका स्वागत है। आप यहां तक आए हैं तो कृपया अपनी राय से जरूर अवगत करवायें। जो जी को लगता हो कहें मगर भाषा के न्यूनतम आदर्शों का ख्याल रखें। हमने टिप्पणी के लिए सभी विकल्प खुले रखें है अनाम की स्थिति में अाप अपना नाम और स्थान जरूर लिखें । आपके स्नेहयुक्त सुझाव और टिप्पणीयां हमारा मार्गदर्शन करेंगे। कृपया टिप्पणी में मर्यादित हो इसका ध्यान रखे। यदि आप इस विद्यालय के विद्यार्थी रहें है तो SANGRIANS को जरूर देखें और अपना विवरण प्रेषित करें । आपका पुन: आभार।